Misplaced Pages

User:वीरेश शांडिल्य

Article snapshot taken from Wikipedia with creative commons attribution-sharealike license. Give it a read and then ask your questions in the chat. We can research this topic together.

वीरेश शांडिल्य (Viresh Shandilya) जिनका जन्म 19 फरवरी 1974 को अम्बाला (हरियाणा) में हुआ था l और 1990 में वीरेश शांडिल्य ने छात्र संघ की राजनीति में प्रवेश किया और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया (NSUI) के प्रधान बने l 1993 में हरियाणा प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश के सचिव व राज्य के उपाध्यक्ष रहे l और उसके बाद कई सामजिक संगठनों से जुड़े और 1993 में ज्योतिकण नाम के हिंदी अखबार का शुभारम्भ किया जो वर्तमान में दैनिक के रूप में हरियाणापंजाब से प्रकाशित होता है l वीरेश शांडिल्य को देश के पूर्व कृषि मंत्री व हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे चौधरी भजन लाल ने 2003 में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस का प्रवक्ता बनाया और उसके बाद उन्हें हरियाणा प्रदेश कांग्रेस का संगठन का कार्य सौंपते हुए संगठन सचिव नियुक्त किया l आपमें देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने आतंकवाद के खिलाफ जनांदोलन तैयार करने का जज्बा है l और 2000 में अमृतसर निवासी मनिन्द्रजीत सिंह बिट्टा से जुड़े और 2002 में उन्होंने आतंकवाद को चुनौती देते हुए दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक एक रथयात्रा घोषित की लेकिन उस रथयात्रा को निकालने से पहले एमएस बिट्टा ने रथयात्रा निकालने से मना कर दिया जिसके बाद उन्हें पता की बिट्टा सिर्फ सुरक्षा को बचाने के लिए आतंकवाद के खिलाफ बयानबाजी तक सिमित है और उन्होंने दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक अपने बलबूते पर आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकाली और 2002 में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया नाम के संगठन का गठन कर उसे पजीकृत करवाया l और आजतक इस संगठन के माध्यम से वीरेश शांडिल्य आतंकवादियों व देशद्रोहियों को ललकार रहे है चुनौती दे रहे है l वीरेश शांडिल्य वकील भी है जो चंडीगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य है और आतंकवाद को कानूनी चुनौती भी देने से पीछे नहीं हटते l वीरेश शांडिल्य वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के भी राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे और इसके साथ-साथ वह वर्ल्ड इंटरनेशनल ह्यूमन राईट कौंसिल के भी हरियाणा व पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष रहे l

वीरेश शांडिल्य द्वारा उठाये जनहित में मुद्दे

  1. वीरेश शांडिल्य ने हजारो स्कूल में पढने वाले बच्चों की फीस माफ़ करवाई,बच्चों को किताबे कापियां,वर्दियां समय-समय पर उपलब्ध कारवाई l

2 समय-समय पर शहीद परिवारों को सम्मानित करना व शहीद के परिवार के सम्मान के लिए किसी भी हद्द तक लड़ाई लड़ी l

3. हरियाणा-पंजाब-चंडीगढ़ में फैली गंदगी को लेकर पीने के पानी के पाइप जो सीवरेज के ऊपर से गुजर रहे थे उन्हें हटवाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर (PIL) की जिसपर एतिहासिक फैंसला आया l

4. यही नहीं जब देश में डेंगू फैला और सरकार उसकी रोकथाम में फेल हुई तो इन्होने चंडीगढ़ हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दायर की जिसपर हाईकोर्ट ने एतिहासिक फैंसला दिया l

5. जब बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी दिल्ली तिहाड़ जेल से बाई-रोड चंडीगढ़ कोर्ट में आते थे तो देश की सुरक्षा व जनता को खतरा था तो उन्होंने आतंकवादी हवारा व भ्योरा की सुनवाई वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से करने को लेकर जनहित याचिका दायर (PIL) की l जिस पर एतिहासिक फैंसला आया और आज अदालतें अगर जेलों से जुडी तो यह इनकी ही PIL थी जो इन्होने एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया की और से हाईकोर्ट में डाली थी l

6. जब पंजाब में आतंकवादी जरनैल सिंह भिण्डरावाला का साहित्य बिक रहा था उस पर भी इन्होने जनहित याचिका दायर की जिसपर डीजीपी पंजाब को कारवाई करने के आदेश दिए l

7. इसी तरह जब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम व सिखों का खुनी संघर्ष चल रहा था उस समय भी प्रदेश शांति रखने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर (PIL) की l

8.यह की जीटी रोड व लिंक रोड पर व सिंगल रोड पर जो ओवरलोड ट्रेक्टर-ट्रालियां धुंध के दिनों में बिना रिफ्लेक्टर बिना लाइट के चलती थी जो दुर्घटना का कारण बनती थी और लोगों को मौत के मुहं में ले जाती थी जिसपर कारवाई करने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की जो हाईकोर्ट में विचाराधीन है l

9. आम लोगों के सरकारी दफ्तरों में दिनचर्या के जरुरी काम जो सरकारी दफ्तरों में करने के लिए जूते घिस जाते थे उन कार्यों को करवाने के लिए वीरेश शांडिल्य व्यक्तिगत जाकर करवाते थे l

10. गरीब लोगों का मुफ्त इलाज करवाना गरीब लोगों को समय-समय पर कपडे व कम्बल देना गरीब व आम आदमी की आवाज बनकर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ना गरीब लोगों के आधार कार्ड बनवाना,राशन कार्ड बनवाना l

11. देश में टोल टैक्स को आतंकी टैक्स बताते हुए इन्होने देश में टोल टैक्स के विरुद्ध जनांदोलन तैयार किया व कई टोल प्लाजों पर धरने प्रदर्शन कर इसका विरोध किया l http://www.hindustantimes.com/chandigarh/when-no-proper-highway-no-rationale-of-toll-tax/story-aGa0fIh587wBWTAsFnsnLP.html

  1. "वीरेश शांडिल्य ने कहा, ये टोल टैक्‍स नहीं गुंडा टैक्स है". hindi.pradesh18.com. Retrieved 2016-02-05.
  2. "हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रं ट इंडिया की देश से टोल हटाओ या रोड टैक्स हटाओ मांग का किया समर्थन | हिन्दी समाचार". www.postnowindia.com. Retrieved 2016-02-05.
  3. "Anti-Terrorist Front protest on Chandigarh-Delhi toll plaza-एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट ने चंडीगढ़-दिल्ली टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन". www.patrika.com. Retrieved 2016-02-05.
  4. "Increase in toll tax on NH a swindle: ATFI". http://www.hindustantimes.com/. Retrieved 2016-02-05. {{cite web}}: External link in |website= (help)